उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी' अभियान में हुए शामिल, झाड़ू लगाकर दिलवाई स्वच्छता की शपथ - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगाया झाड़ू

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा रोड में दून डिफेंस ड्रीमर्स एवं नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क पर झाड़ू लगाया व स्वच्छता का संदेश दिया. इसके बाद स्वच्छता की शपथ दिलवाई.

CM Pushkar Singh Dhami planted broom
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगाया झाड़ू

By

Published : Jun 19, 2022, 10:19 AM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सहस्त्रधारा रोड में दून डिफेंस ड्रीमर्स (DOON DEFENCE DREAMERS) एवं नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ड्रीमर्स (DREAMERS) 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी' थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाया व स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ दिलवाई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी एवं देहरादून को स्वच्छ करने का कार्य समाज सेवा, प्रकृति, पर्यावरण एवं श्रमदान का कार्य है. उन्होंने कहा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधन एवं सुंदरता आने वाले भविष्य के लिए भी बचे. इसके लिए आज हमें स्वच्छता का संकल्प लेना है. उन्होंने कहा देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है, इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संकेत दे सकते हैं. शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता से ही पर्यटक में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है. उन्होंने देहरादून शहर को पूरी तरह क्लीन एवं ग्रीन रखने की बात कहते हुए स्वच्छता को सहभागिता से किया जाने वाला कार्य बताया. उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से ही स्वच्छता संभव हो सकती है. उन्होंने युवाओं से विशेष तौर पर स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध में तपती सड़कों पर नंगे पांव चलेंगे हरदा, 70 साल वाले बनेंगे हमसफर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वयं झाड़ू पकड़ देश को स्वच्छता का संदेश दिया. स्वच्छ भारत अभियान एक आंदोलन के रूप में पूरे भारत में उभरा, जिसके अंतर्गत तमाम योजनाओं का संचालन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में 10 लाख नौकरी दिए जाने पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें उत्तराखंड राज्य को आने वाले समय में स्वच्छता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है, जिसके लिए राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 'क्लीन दून, ग्रीन दून' पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा देहरादून को सुंदर एवं स्वच्छ रखे जाने के कार्य में नगर निगम का मुख्यमंत्री धामी द्वारा हमेशा पूर्ण रूप से सहयोग किया है. उन्होंने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-1 बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details