देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सहस्त्रधारा रोड में दून डिफेंस ड्रीमर्स (DOON DEFENCE DREAMERS) एवं नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ड्रीमर्स (DREAMERS) 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी' थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाया व स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ दिलवाई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी एवं देहरादून को स्वच्छ करने का कार्य समाज सेवा, प्रकृति, पर्यावरण एवं श्रमदान का कार्य है. उन्होंने कहा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधन एवं सुंदरता आने वाले भविष्य के लिए भी बचे. इसके लिए आज हमें स्वच्छता का संकल्प लेना है. उन्होंने कहा देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है, इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संकेत दे सकते हैं. शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता से ही पर्यटक में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है. उन्होंने देहरादून शहर को पूरी तरह क्लीन एवं ग्रीन रखने की बात कहते हुए स्वच्छता को सहभागिता से किया जाने वाला कार्य बताया. उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से ही स्वच्छता संभव हो सकती है. उन्होंने युवाओं से विशेष तौर पर स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध में तपती सड़कों पर नंगे पांव चलेंगे हरदा, 70 साल वाले बनेंगे हमसफर