उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP का तीन दिवसीय पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, आमजन तक पहुंच बनाने की कोशिश - Inauguration of training camp at Swami Ramtirth Ashram

देहरादून के स्वामी रामतीर्थ आश्रम में तीन दिवसीय भाजपा पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सीएम धामी ने किया. सीएम धामी ने कहा कि आज हमारे ओबीसी मोर्चा का संगठन निचली इकाई तक पूरे प्रदेश में पहुंच गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के लिए काम हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 2:15 PM IST

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रशिक्षण शिविर (Inauguration of training camp of BJP Backward Front) का शुभारंभ किया. इस दौरान मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ (Pushkar Singh Dhami inaugurates training camp) के मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पिछड़े मोर्चा की तरफ से किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

राजधानी देहरादून मे कोठाल गेट स्थित स्वामी रामतीर्थ आश्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. यह प्रशिक्षण वर्ग तीन दिवसीय है, इसमें ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रदेश के महामंत्री और जिला महामंत्री समेत तमाम प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाला गुप्ता ने शिरकत की.
ये भी पढ़ेंः बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आज हमारे ओबीसी मोर्चा का संगठन निचली इकाई तक पूरे प्रदेश में पहुंच गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के लिए काम हुआ है. आपको बता दें कि पिछड़े मोर्चा की तरफ से न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों में भी प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं. उधर भाजपा के दूसरे अनुषांगिक संगठनों के भी कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुटी है. ताकि आम लोगों तक पार्टी की पहुंच आसान हो सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details