देहरादून: उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने निर्देश दिए कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास, खेल और आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाएं. साथ ही कहा कि विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर ही खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आगे की कार्रवाई की जाए.
दरअसल, उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार ने खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है. हालांकि, सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना सही ढंग से और विशेषज्ञों की राय और सुझाव के अनुसार हो, ताकि भविष्य में इसका बड़ा फायदा मिल सके.
पढ़ें-उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वार्डन से छेड़छाड़ के बाद छात्रों ने की थी तोड़फोड़, 5 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा