देहरादून: उत्तराखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जाए. साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए और उनकी डेली रिपोर्ट ली जाए.
सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' उन लोगों तक पहुंचने का बड़ा जरिए है जो अभी तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सहयोगी बनाना होगा. सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को उनके घरों पर ही सभी जरूरी सुविधाएं मिले. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन सिस्टम को बेहतर बनाया गया है. जिससे जनता सभी सुविधाओं का लाभ ले सकें.
अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि सभी जिलाधिकारी इस पर फोकस करेंगे कि ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन भेजने से पहले इसकी सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंचे. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का भी मौके पर लोगों को लाभ मिले. इसके लिए शिविरों का आयोजन भी किया जाए. सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के कार्यक्रमों में शामिल किया जाए, ताकि जनप्रतिनिधियों का भी मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके.