उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने सैन्य धाम को लेकर की बैठक, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सैन्य धाम (Sainik Dham) के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून बैठक की थी.

CM Pushkar Singh Dhami held meeting
सीएम धामी ने सैन्य धाम के लेकर की बैठक

By

Published : Dec 27, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 2:26 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य धाम (Sainik Dham) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सैन्य धाम के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास पर सैन्य धाम के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि कार्यों की चरणबद्ध कार्ययोजना बनाई जाये. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्माण कार्य शुरू होने में बिल्कुल भी विलम्ब न हो.

पढ़ें-चुनाव से पहले उत्तराखंड बीजेपी में बागियों की धाक, प्रचंड बहुमत भी दिख रहा बेबस

इसके अलावा सीएम ने कहा कि सैन्य धाम के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई समय पर पूर्ण की जाये. सैन्य धाम भव्य एवं दिव्य बनाया जायेगा. उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि भी है. इस बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे. बता दें कि सैन्य धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. बीते दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम का भूमि-पूजन किया था.

सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत के नाम पर है प्रवेश द्वार: उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के नाम पर रखा है. जनरल रावत का हवाई हादसे में निधन हो गया था. बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी थे. बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे.

Last Updated : Dec 27, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details