देहरादून: आयुष्मान भारत योजना के 3 वर्ष पूरे होने पर आईएसबीटी देहरादून स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग का आरोग्य मंथन 3.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले 12 अस्पतालों को सम्मानित किया जाएगा.
इस मौके पर सीएम धामी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार इस शुल्क का भुगतान करेगी. आयुष्मान योजना के तहत सभी अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा. धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है.
सीएम ने कहा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण योजना को लाने के लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा इस योजना का आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में देश में सराहनीय कार्य हुए हैं. आज भारत में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है.