उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू, CM धामी बोले- अध्यात्म का केंद्र बनेगा अयोध्या - धर्म का केंद्र बनेगा अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. राम मंदिर का गर्भगृह कमल की आकृति का आठ कोण वाला होगा. इसकी दीवार 6 फिट मोटी होगी, जिसका बाहरी हिस्सा पिंक स्टोन का होगा.

Minister Premchand Agarwal
Minister Premchand Agarwal

By

Published : Jun 1, 2022, 9:58 PM IST

देहरादून: अयोध्या में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के भव्य मंदिर के गर्भ गृह के निर्माण का शुभारंभ किया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से भी बधाई संदेश भेजा गया. वहीं, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस मौके पर मिठाई बांटी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बधाई संदेश ने कहा कि आराध्यदेव भगवान श्री राम के गर्भगृह का आज शिलापूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का भव्य परिसर के निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही भगवान राम को भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, जो भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा धर्म और संस्कृति का केन्द्र बनेगा.
पढ़ें-अब टोकन सिस्टम के जरिए होंगे बाबा केदार के दर्शन, धक्का-मुक्की और बारिश की टेंशन खत्म!

वहीं, इस मौके ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटी. इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भ गृह का शिलान्यास कर आधारशिला रखी. यह सभी सनातन धर्मप्रेमियों के लिए हर्ष की बात है. इसे पूरा देश आज उत्सव के रूप में मना रहा है. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौर को याद करते हुए कहा कि आंदोलन के लिए जब देशभर से कार सेवक जुटे तो उनके साथ तत्कालीन यूपी की मुलायम सरकार ने अनेक यातनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details