उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP National Executive Meet: हैदराबाद की बैठक में CM धामी भी हुए शामिल, इन विषयों पर हुआ मंथन

हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए. मदन कौशिक बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई, उसकी जानकारी दी.

BJP National Executive Meeting
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में पहुंचे सीएम धामी

By

Published : Jul 3, 2022, 3:36 PM IST

देहरादून:केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा जन-जन तक पहुंचाएगी. इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. हैदराबाद में शनिवार को शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. बैठक में भाग ले रहे उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बैठक में उत्तराखंड भाजपा की सांगठनिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की.

वरिष्ठ नेताओं का मिल रहा मार्गदर्शन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तस्वीर ट्वीट किया है और लिखा बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और देशभर से आए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. इस दौरान सीएम धामी ने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से मुलाकात की और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा भी की.

आर्थिक प्रस्ताव, गरीब कल्याण समेत विभिन्न विषयों पर मंथन: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भाग ले रहे हैं. मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में पहले दिन आर्थिक प्रस्ताव, गरीब कल्याण की योजनाएं समेत विभिन्न विषयों पर मंथन हुआ.

ये भी पढ़ें:रामनगर: आयुष्मान योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर बृजेश हॉस्पिटल को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित

कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा जोर: बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रखा जाए. इसके लिए पार्टी की सभी राज्य इकाइयां विशेष अभियान चला सकती हैं. कौशिक ने बताया कि उन्होंने बैठक में प्रदेश भाजपा की सांगठनिक रिपोर्ट रखते हुए अब तक के कार्यों का ब्योरा रखा.

बीजेपी नेताओं से सीएम धामी की मुलाकात

हैदराबाद को भाग्यनगर बनाएगी भाजपा: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा हैदराबाद (भाग्यनगर) में यह बैठक होना तेलंगाना के लिए गौरव की बात है. यह आयोजन इस बात का संकेत है कि वर्ष 2023 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ होगी और हैदराबाद को भाग्यनगर बनाएगी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दृष्टिगत पूरा हैदराबाद शहर भाजपा के बैनर, पोस्टरों से पटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details