देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रुपए की अतिरिक्त सम्मान राशि दी जाएगी.
रक्षाबंधन पर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा, दिए जाएंगे एक-एक हजार रुपए - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन पर एक-एक हजार रुपए की अतिरिक्त सम्मान राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के लिए ये एक छोटा सा उपहार है. दोनों का राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विशेष रुप से कोविड से लड़ाई में इन्होंने विशेष भूमिका निभाई है. राज्य सरकार इनके कार्यों का सम्मान करती है.