उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का रंगारंग कार्यक्रम, इन कलाकारों ने बांधा समा, सीएम धामी ने भी दी बधाई - देहरादून पुलिस लाइन में

Shri Krishna Janmashtami पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी. वहीं, कार्यक्रम में कलाकारों ने समा बांधा. भक्ति गीतों पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए.

Shri Krishna Janmashtami
देहरादून पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का रंगारंग कार्यक्रम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 10:58 PM IST

देहरादूनःश्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2023 पर देहरादून पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम धामी को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया. वहीं, कार्यक्रम में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी. जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए.

देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से आए इंडिया गॉट टैलेंट के प्रतिभागी क्रेजी हूपर ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना पर शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 'कृष्ण भयो अवतार' भजन गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. जबकि, 'डांस इंडिया डांस' में प्रतिभागी रहे ब्लैक राइडर ग्रुप, लोक गायक दर्शन फर्स्वाण, इंडिया गॉट टैलेंट के प्रतिभागी भैरवाज ग्रुप, लोक गायक इंदर आर्या, पुलिस मॉडर्न स्कूल, आरटीसी, गुरुकुल डांस एकेडमी हरिद्वार समेत अन्य कलाकारों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतियां दी.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, फूलों से सजा बैकुंठ धाम

वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर ऐसी उनकी कामना है. सीएम धामी ने पुलिस परिवार को भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी. वहीं, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उधर, बदरीनाथ धाम को जन्माष्टमी के मौके कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है. जिसकी छटा देखते ही बन रही है.

जन्माष्टमी का कार्यक्रम
Last Updated : Sep 6, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details