उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

37वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ी रवाना, CM पुष्कर धामी ने दी शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना

37th National Games in Goa 37वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड से खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं. खिलाड़ियों के दल को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. इसी बीच उन्होंने हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ खड़े रहने की बात भी कही.

37th National Games in Goa
37वां राष्ट्रीय खेल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 5:24 PM IST

देहरादून:गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल किट और ट्रैक सूट बांटकर शुभकामनाएं भी दी. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी.

37वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ी रवाना

सीएम धामी ने खिलाड़ियों को दी बधाई:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने मनोबल और लगन से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे. इस साल खेल विधाओं और खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि हुई है. राज्य में खेल संस्कृति का लगातार विकास हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार भी इस ओर हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिभा बढ़ाने के मकसद से प्रतिभाशाली और उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति देने का काम भी जारी है.

सीएम ने विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी:सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 'नई खेल नीति' लाई गई है. साथ ही खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में रुचि लाने के लिए 14 से 23 साल तक के खिलाड़ियों को 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना' के तहत 2000 प्रति माह छात्रवृत्ति और 10 हजार रुपए सालाना खेल किट खरीदने के लिए दिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना' में 8 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रुपए प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है. इसके अलावा खिलाड़ियों को नियमानुसार वित्तीय लाभ देने के लिए 'मुख्यमंत्री खेल विकास निधि' की स्थापना भी की गई है.
ये भी पढ़ें:37th National Games : गोवा के राज्यपाल ने 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 'मशाल' को लांच किया

खिलाड़ियों के लिए होगी 5% र्स्पोट्स कोटे की व्यवस्था:सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत र्स्पोट्स कोटे की व्यवस्था करने के लिए नियमावली बनाने जा रही है. साथ ही निजी खेल क्षेत्रों के माध्यम से खेल अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण के लिए अनुदान दिए जाने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत कर अपना लक्ष्य निर्धारित करें. साथ ही उस लक्ष्य को पाने में जुट जाएं.

राष्ट्रीय खेलों में 240 सदस्यीय टीम कर रही प्रतिभाग:खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बदलते समय के साथ लोगों का खेल के प्रति नजरिया भी बदला है. यही कारण है कि उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए छात्रवृत्ति भी दी जा रही है.

वहीं, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में इस बार राज्य की ओर से 240 सदस्यीय टीम प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमें 177 खिलाड़ियों के साथ 63 टीम ऑफिशियल्स हैं और यह टीम 25 खेल विधाओं में प्रतिभाग करेंगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 31 अक्टूबर से खेल महाकुंभ 2023 का आगाज, पहली बार न्याय पंचायत स्तर के विजेता भी होंगे सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details