उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami Reaction: हरक सिंह रावत के बयान पर सीएम धामी बोले- कोर्ट में विचाराधीन मामले में टिप्पणी ठीक नहीं - CM Dhami Reaction

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के 'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' के सनसनीखेज बयान के बाद सूबे में सियासत गर्मा गई है. उनके इस बयान पर खुद सीएम धामी को आगे आना पड़ा है. उनका कहना है कि यह नियुक्तियां पहले ही रद्द हो चुकी है. ऐसे में टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

CM Dhami on Harak Rawat
हरक रावत पर सीएम धामी का बयान

By

Published : Feb 14, 2023, 3:11 PM IST

हरक रावत पर सीएम धामी का बयान.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर भर्ती का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. साथ ही मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. बीती रोज पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने बैक डोर भर्ती को लेकर सनसनीखेज बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि विधानसभा में नियुक्तियों की जांच हुई तो बीजेपी की आधी सरकार जेल में होगी. क्योंकि, भर्तियों में धन लिया गया है. जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पहले ही नियुक्तियां रद्द हो गई है और यह मामला न्यायालय के अधीन चल रहा है. लिहाजा, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.

दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने साल 2016 से 2022 तक के सभी तदर्थ नियुक्तियों को रद्द कर दिया था. जिसके बाद से ही नौकरी से निकाले गए लोग और विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. इसी बीच पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि विधानसभा में नियुक्तियों में पैसों का लेनदेन हुआ है. यदि इस मामले की जांच हुई तो बीजेपी की आधी सरकार जेल में होगी. वहीं, उनके बयान के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि नियुक्तियां रद्द की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंःAssembly Back Door Recruitment: 'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान

पारदर्शिता और गड़बड़ियां ठीक होने तक होगी कार्रवाईः उत्तराखंड सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले की जांच के सवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन-जिन जगहों पर भर्तियों में गड़बड़ियां हुई है, उन सब पर कार्रवाई होगी, लेकिन जांच के बाद कार्रवाई होगी. साथ ही कहा कि इस दिशा में जो प्रयास शुरू की गई है, वो तब तक चलती रहेगी, जब तक पूरी पारदर्शिता और संपूर्ण गड़बड़ियां ठीक न हो जाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए अच्छा खाका तैयार किया जा रहा है. ताकि सभी परीक्षाएं निष्पक्ष हो सके.
ये भी पढ़ेंःHarak Singh on CM Dhami: हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details