उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला को मिली 22 करोड़ की पेयजल योजना की सौगात, CM ने किया योजना का शिलान्यास - पेयजल योजना 2050 तक पानी की आपूर्ति करेगी

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को देहरादून के नथुवावाला में 22 करोड़ 48 लाख रुपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत नथुवावाला पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

सीएम ने 22 करोड़ की पेयजल की योजना का किया शिलान्यास.

By

Published : Sep 1, 2019, 11:57 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा डोइवाला के तहत आने वाले नाथुवावाला क्षेत्र को पेयजल योजना की सौगात दी है. त्रिवेंद्र सरकार ने विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत नथुवावाला पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. इस योजना का कार्य दिसंबर 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. इस पेयजल योजना से क्षेत्र में प्रतिदिन 16 घंटे पेयजल की उपलब्धता होगी.

सीएम ने 22 करोड़ की पेयजल की योजना का किया शिलान्यास.

यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि इस योजना से पानी 40 फीट की ऊंचाई तक बिना पंप की सहायता से लिफ्ट हो सकता है. सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये की अर्द्धनगरीय पेयजल योजना है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में नथुवावाला, बालावाला, बद्रीपुर, नत्थनपुर, नवादा क्षेत्रों के लिए 60 करोड़ से अधिक की पेयजल योजनाएं प्रारंभ की गई हैं. जिनमें से 36 करोड़ रुपये की योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:अब स्वदेशी अगरबत्तियों से महकेंगे घर और मंदिर, प्रतिबंध के बाद बढ़ी मांग

सीएम ने कहा कि यह पेयजल योजना 2050 तक पानी की आपूर्ति करेगा. सौंग बांध के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. सौंग बांध बनने के बाद रिस्पना नदी पर पानी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है. वहीं नाथुवावाला क्षेत्र के लोगों को इस योजना का इंतजार था जो कि सीएम ने आज पूरा कर दिया है. सीएम ने अधिकारियों को जल्द इस योजना के तहत लोगों को लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details