देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया है. पीएम मोदी ने इसे 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज नाम दिया है. पीएम ने कहा कि इस पैकेज से अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लौट सकेगी. इसके जरिए देश के आर्थिक कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी.
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मजदूरों, किसानों और उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि इस पैकेज के जरिए आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा. साथ ही श्रमिकों, किसानों, कुटीर उद्योग, लघु एवं मध्यम उद्योगों को भी राहत मिलेगी. इस पैकेज के जरिए देश के हर तबके को फायदा मिलेगा और लोकल इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिलेगा. क्योंकि लोकल के लिए हमें वोकल बनना है.