उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान शांतिपूर्वक संपन्न, सीएम ने जताया आभार - Second sahi snan concluded in Haridwar Mahakumbh

मुख्यमंत्री ने दूसरे शाही स्नान के लिए सभी सहयोगियों का अभार जताया है.

CM expresses gratitude for the sahi snan peacefully concluded
महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान शांतिपूर्वक संपन्न

By

Published : Apr 12, 2021, 8:40 PM IST

देहरादून: कुंभ के दूसरे शाही स्नान के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आयोजन में सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के दूसरे शाही स्नान के आयोजन भी कोविड 19 की गाइडलाइन का अनुपालन किया गया. सभी के सहयोग से शाही स्नान दिव्यता व भव्यता के साथ संपन्न हो गया.

महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान शांतिपूर्वक संपन्न

सचिवालय में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हुए शाही स्नान में अखाड़ों के संत-समाज से लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार कुंभ पहुंचे. सभी ने आज गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति की. उन्होंने प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बताया कि सोमवती अमावस्या पर हुए दूसरे शाही स्थान को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह रहा. सुबह आठ बजे तक ही 15 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे. वहीं शाम 6 बजे तक ये आंकड़ा 31 लाख पहुंच गया था. उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि शाही स्नान के समापन तक करीब 35 लाख श्रद्धालु स्नान कर लेंगे.

पढ़ें-जूना अखाड़े और उसके सहयोगियों ने हरकी पैड़ी पर किया शाही स्नान

सीएम ने कहा कि कोविड की विपरीत परिस्थितियों में हो रहे कुंभ के आयोजन में चुनौतियां बहुत हैं. लेकिन हमारी सरकार ने उस चुनौती का स्वीकार किया है. सरकार कुंभ को दिव्यता और भव्यता के साथ सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के प्रयासों में लगी है. मेले में संत समाज की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उनके स्वागत में कोई कमी नहीं है. किसी श्रद्धालु को भी कहीं परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ में भीड़ देख एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा, बताया- महामारी फैलाने वाला इवेंट

उन्होंने कहा कि कुंभ में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए हर अखाड़े के स्नान का समय निर्धारित है. श्रद्धालुओं के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीका उत्सव के लिए व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं. टीकाकरण को जनपद से लेकर ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. टीकाकरण को लेकर अन्य प्रांतों की अपेक्षा हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं. इसके लिए भारत सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने अभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details