उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में जल्द लॉन्च होगी 'मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना', महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर - Women empowerment

सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत महिलाओं को स्वरोजगार के लिये ऋण उपलब्ध कराने में आसानी होगी. साथ ही योजना के तहत तीस प्रतिशत या एक लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी. इससे बड़ी संख्या में महिलायें लाभान्वित होंगी.

CM women Empowerment scheme
CM women Empowerment scheme

By

Published : Sep 27, 2021, 7:00 AM IST

देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ करेंगे. रविवार को सुभाष रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना का शुभारम्भ किया जाएगा. इससे महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन में मदद मिलेगी.

सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत महिलाओं को स्वरोजगार के लिये ऋण उपलब्ध कराने में आसानी होगी. साथ ही योजना के तहत तीस प्रतिशत या एक लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी. इससे बड़ी संख्या में महिलायें लाभान्वित होंगी. वहीं, इस योजना का लाभ अविवाहित, तलाकशुदा, विकलांग आदि महिलायें प्राप्त कर सकेंगी, इसके लिये शहरी क्षेत्रों में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी, जो प्राप्त आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही कर आवेदकों को योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध करायेगी.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मातृशक्ति के लिये 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' तथा उज्जवला योजना ने हमारी माताओं और बहनों के जीवन को बदल दिया है. राज्य की आर्थिकी के विकास में मातृशक्ति की बड़ी भूमिका है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ ही अन्य योजनाओं से उन्हें जोड़ा गया है. स्वयं सहायता समूहों को 05 लाख तक बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उनके उत्पादों के विपणन की कारगर व्यवस्था की गई है. वहीं, चारधामों में प्रसाद योजना भी उनके आर्थिक स्वावलम्बन का आधार बनी है. इसके लिये 119 करोड़ के पैकेज की व्यवस्था भी की गई है.

उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद हमारे युवाओं की सबसे अहम मांग रोजगार को लेकर थी. उसी के दृष्टिगत प्रदेश में 24 हजार सरकारी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है, सभी प्रक्रियायें जल्द ही पूर्ण की जाएंगी. 31 मार्च, 2022 तक जो भी भर्ती की परीक्षायें होंगी, उनमें कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. युवाओं को समूह ‘ग’ की परीक्षा में शामिल होने के लिये अधिकतम आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारे युवा स्वयं को स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार देने वाले बनें इसके लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है.

पढ़ें-CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने जाएंगे हाईकोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में चारधाम यात्रा पर रोक लगाई गई थी. परन्तु हमारे प्रयास से कोविड नियमों के पालन के साथ यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है. भले ही अभी हल्के स्तर पर यात्रा हो रही है परन्तु जल्द ही यात्रा पुराने स्वरूप आ जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो भी घोषणा करेगी वह अवश्य पूर्ण की जाएंगी. अभी कोविड-19 के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई है. साथ ही पयर्टन, परिवहन, राफ्टिंग व्यवसाय को उभारने के लिए इन व्यवसायों से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में 200 करोड़ का पैकेज दिया गया है. इसी प्रकार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राज्य सरकार ने 205 करोड़ का पैकेज दिया है. यह धनराशि सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details