डोईवाला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला में प्रसिद्ध समाज सेवी स्व मांगेराम अग्रवाल की मूर्ति का अनावरण किया. इस मूर्ति का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद डोईवाला ने करवाया है. मूर्ति अनावरण के साथ ही सीएम धामी ने पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धोनी ने प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा कि मांगेराम अग्रवाल संघ के एक सच्चे सिपाही थे. उनके अंदर देश भक्ति की भावना कूट कूट के भरी थी. उन्होंने डोईवाला और उसके आसपास कई सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना करवाई. आज उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर उनके किए गए कार्यों को याद किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा उनके सपनों को साकार करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.
पढे़ं-पिथौरागढ़: धारचूला के सोबला में बादल फटा, घाटी का पुल बहा