देहरादून: उत्तराखंड श्रम विभाग में सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार को उधम सिंह नगर से हटाते हुए मुख्यालय में भेजा गया है, जबकि सहायक श्रम आयुक्त दीपक कुमार को मुख्यालय से सहायक श्रम आयुक्त उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है. बताया जा रहा है कि सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार के खिलाफ कुछ इंडस्ट्रियलिस्ट की तरफ से शिकायतें की जा रही थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन को निर्देश देते हुए इस अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए थे.
प्रशांत कुमार उद्योगपतियों का नहीं कर रहे थे सहयोग:निर्देश मिलने के बाद श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में तमाम शिकायतों को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि उद्योगपतियों को सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार की तरफ से सहयोग नहीं किया जा रहा था और इन्हीं शिकायतों के कारण मुख्यमंत्री ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं.