उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य कर्मचारियों के बोनस का शासनादेश जारी, राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ - Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

सरकार ने प्रदेश में कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर ली गई है. धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बोनस देने से जुड़ा शासनादेश जारी कर दिया गया है.

dehradun
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Oct 30, 2021, 6:59 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों को बोनस देने से जुड़ा शासनादेश जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड कैबिनेट ने कर्मचारियों को बोनस देने को लेकर आए प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी. जिसके बाद प्रदेश में अराजपत्रित कर्मचारियों को इसका लाभ होने जा रहा है.

सरकार ने प्रदेश में कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर ली गई है. पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इसके मद्देनजर अपनी सहमति दी है, जिसके बाद शासन स्तर पर आदेश जारी किया गया है, बोनस से जुड़े इस आदेश के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम ₹7000 तक का बोनस दिया जाएगा. प्रदेश में इस बोनस का लाभ अराजपत्रित कर्मचारियों को ही मिल पाएगा.

पढ़ें-हरक के घर वापसी की चर्चाओं पर बोले आर्य- राजनीति संभावना का खेल है, घबराई और डरी हुई है बीजेपी

आदेश के अनुसार अराजपत्रित श्रेणी के राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्यभारित कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के साथ स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारियों समेत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा. बता दें कि चुनावी सीजन से पहले दीपावली पर राज्य सरकार कर्मचारियों को खुश करने का प्रयास कर रही है.

उधर, राज्य कर्मचारी भी सरकार के इस फैसले से काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. बहरहाल बोनस को लेकर आदेश जारी हो चुके हैं, लिहाजा जल्द ही कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details