देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के विभिन्न उद्योगों के मानव संसाधन प्रबंधकों से मुलाकात की. इस मौके पर प्रदेश में विभिन्न उद्योगों में आगामी 6 महीने में लगभग 25 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आपसी संवाद एवं परिचर्चा भी आयोजित की गई.
आपसी संवाद के तहत विभिन्न उद्योगों के मानव संसाधन प्रबंधकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारा प्रयास है कि जो उद्योग प्रदेश में स्थापित हैं, वे भली भांति चले. अधिक से अधिक और उद्योग राज्य में स्थापित हो. इसके लिये उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाया जायेगा. कारगर नीति का भी निर्धारण किया जायेगा. ताकि उद्योग की स्थापना अथवा विस्तारीकरण के लिये विभिन्न विभागों के स्तर पर दी जाने वाली स्वीकृतियां समयबद्धता के साथ तुरन्त जारी हो सके. उन्होंने कहा इस संबंध में यदि नियमों का शिथिलीकरण किया जाना होगा तो वह भी किया जायेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में सियासी समीकरण बदल सकते हैं हरक सिंह रावत, क्या दोहराएंगे इतिहास
उद्योगों के अनुकूल वातावरण:मुख्यमंत्री ने कहा उनके द्वारा प्रदेश में औद्योगिक वातावरण के सृजन में तेजी लाये जाने के लिये सभी से विचार विमर्श भी किया जा रहा है. सीआईआई तथा कुमाऊं गढ़वाल चैंबर्स ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज से उनकी वार्ता हुई है, सभी की समस्याओं के समाधान का उनका प्रयास है. इसके लिये मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव को भी उद्योगो की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गये हैं.