देहरादून: नैनाताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली कैंची धाम का आज 59वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर सीएम धामी ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसके तहत अब तहसील कोश्या कुटोली को अब कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट और भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैंड के बाईपास सड़क का निर्माण अगले साल कैंची धाम के स्थापना दिवस से पहले कराने की कोशिश की जाएगी.
बता दें, आज बाबा नीम करौली कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर धाम में भक्तों का अपार जन सैलाब उमड़ रहा है. बाबा के जयकारों से घाटी गूंज रही है. देश-विदेश से आए भक्त बाबा नीम करौली के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी. ये सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. बाबा नीम करोली के धाम कैंची में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को सेवादारों ने मालपुए का वितरण किया. इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.