उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चंपावत रवाना हुए सीएम धामी - CM Dhami left for Champawat after the resignation of Kailash Gahtori

कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा (Champawat MLA Kailash Gahatodi resigns) दे दिया है. उन्होंने सीएम धामी के उपचुनाव के लिए अपनी सीट खाली की है. गहतोड़ी के इस्तीफे के तुरंत बाद सीएम धामी चंपावत रवाना (CM Dhami left for Champawat) हुए. माना जा रहा है कि धामी अभी से चंपावत उपचुनाव (preparations for Champawat by-election) की तैयारियों में जुट गये हैं.

cm-dhami-left-for-champawat-after-the-resignation-of-kailash-gahtori
गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चंपावत रवाना हुए सीएम धामी

By

Published : Apr 21, 2022, 1:53 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत से उपचुनाव(CM Dhami will contest by-election from Champawat) लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. आज चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा(Champawat MLA Kailash Gahatodi resigns) विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा. कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के लिए रवाना (CM Dhami left for Champawat ) हो गए हैं. माना जा रहा है कि सीएम धामी कोई भी समय गंवाए बगैर ही उपचुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद तुरंत उनकी चंपावत (preparations for Champawat by-election) रवानगी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

चंपावत रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें उपचुनाव (Champawat by-election) लड़ने के लिये पूर्णागिरी देवी ने बुलाया है. सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले विधायक कैलाश गहतोड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधि रहते हुए उन्होंने क्षेत्र का समग्र विकास किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत एक सीमावर्ती क्षेत्र है, जिसका विकास उनके लिए चुनौती है.

पढ़ें-चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

साथ ही सीएम धामी ने कैलाश गहतोड़ी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि चंपावत के क्षेत्र से उनका बचपन से लगाव रहा है. उन्होंने कहा चंपावत एक सीमांत क्षेत्र है, जिसके विकास के लिए वे काम करेंगे. उन्होंने कहा चंपावत मां पूर्णागिरि, मां शारदा, गोल्ज्यू का क्षेत्र है. जिसके के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे.

पढ़ें-करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उपचुनाव (Champawat by-election) लड़ेंगे. सीएम धामी के उपचुनाव को लेकर क्लीयर हुई सीट के बाद अब गेंद कांग्रेस के पाले में है. अब सबकी नजरें कांग्रेस पर टिक गई हैं कि वो सीएम धामी के सामने किसे चुनावी मैदान में उतारते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details