ऋषिकेश: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand State Foundation Day) के उपलक्ष में सरकार ने पूरे राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों के आधार पर ड्रोन प्रदेश बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए सबसे पहले सरकार ने ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल के हिल्ट्रॉन परिसर में कंप्यूटर और ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र (Drone training center started in IDPL) खोला है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली किया.
शुक्रवार को आईडीपीएल स्थित हिल्ट्रॉन परिसर में खोले गए कंप्यूटर और ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ किया गया. इस मौके पर आईटीडीए की अपर निदेशक शशि सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वह उत्तराखंड को ड्रोन प्रदेश के रूप में विकसित करना चाहते हैं. क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ड्रोन प्रशिक्षण लेने वाले युवा बेहतर रोजगार के अवसर ड्रोन के माध्यम से जुटा सकते हैं, इसलिए पूरे राज्य में दर्जनों ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की योजना है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से पहले ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ कर दिया है.