देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की धूम रही. 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया था. पीएम मोदी ने इस दौरान 'वेड इन इंडिया' कैंपेन चलाने की अपील की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में 2024 में अपने तीसरे टर्म का ऐलान करते हुए तब देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने की घोषणा की थी.
दो दिन चली थी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट:उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन समापन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आए थे. अमित शाह ने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बताया था. शाह ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने 10 साल के अंदर देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने का करिश्मा कर दिखाया. इसके साथ ही उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 संपन्न हो गया था. पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ने इस आयोजन की तारीफ की थी.
सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन:उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 संपन्न होने के बाद इसकी सफलता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बहुत खुश हैं. सीएम धामी ने रविवार रात एफआरआई में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद समारोह स्थल पर भोजन की व्यवस्था की गई थी. भोजन की ये व्यवस्था विशेष थी. विशेष इसलिए कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के लिए डिनर रखा गया था.
सीएम धामी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद समारोह में मौजूद रहे. उन्होंने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में लगे व्यवस्था से जुड़े लोगों के साथ खुद भी भोजन किया. उनके हालचाल पूछे. इस दौरान काफी देर तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोगों के साथ बातचीत करते रहे. सीएम धामी ने व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद कहा.
8 से 9 दिसंबर तक हुआ उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित FRI में 8 से 9 दिसंबर तकउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया गया. उत्तराखंड सरकार कई महीनों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अभियान में जुटी थी. सीएम धामी ने देश के विभिन्न शहरों के साथ ही इंग्लैंड और यूएई में भी रोड शो किए थे. 9 दिसंबर को संपन्न हुई उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू साइन होने की बात सरकार ने कही है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए
ये भी देखें:'देवभूमि में अब लगेगा निवेश का अंबार',इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी के आह्वान से गदगद हुए सांसद
ये भी पढ़ें: UKGIS में साढ़े 3 लाख करोड़ के MoU साइन, शाह बोले- 'अटल जी ने बनाया, मोदी ने संवारा, धामी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा उत्तराखंड'
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मेगा इवेंट का समापन, ₹3.50 लाख करोड़ के MoU साइन, उद्योग मित्र के जरिए सरकार बढ़ाएगी ग्राउंडिंग
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सालाना बजट से करीब 4 गुना ज्यादा पर MoU साइन, धरातल पर उतरा निवेश तो बदल जाएगी प्रदेश की तस्वीर!