उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनुष के बाद धामी ने थामा बैडमिंटन, खेल में आजमाए हाथ - inter departmental competition

परेड ग्राउंड में अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (Interdepartmental Badminton Competition) आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में आज सीएम धामी ने भी हिस्सा (CM Dhami in badminton competition) लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खुद भी बैडमिंटन (CM Dhami played badminton) खेलकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया.

Etv Bharat
इंटर डिपार्टमेंटल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहुंचे सीएम धामी

By

Published : Dec 17, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 4:35 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को परेड ग्राउंड देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (Interdepartmental Badminton Competition ) का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया. यह बैडमिंटन प्रतियोगिता 17 से 19 दिसम्बर 2022 तक चलेगी. जिसमें प्रदेश की 25 टीमें भाग ले रही हैं.

इंटर डिपार्टमेंटल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हाथ आजमाते सीएम धामी.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रकार की प्रतियोगिता से कार्मिकों को साथ खेलने एवं एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है. विभिन्न विभागों के बीच में होने वाली इस बैडमिंटन प्रतियोगिता से विभागों में आपस में समन्वय बढ़ेगा. विभागीय कार्यों के साथ खेल को भी बढ़ावा देने का यह सराहनीय प्रयास है. खेल भावना अपने कार्यों के प्रति अनुशासन के लिए भी प्रेरित करती है.
पढे़ं-सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई

मुख्यमंत्री ने कहा आज भारत के खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य की नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किये गये हैं. धामी ने कहा कि उत्तराखंड के पास प्रकृति प्रदत्त सब कुछ है. उत्तराखण्ड का प्राकृति सौन्दर्य सबको आकर्षित करता है. अपने प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग से हमें उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है. राज्य के समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के समग्र विकास के लिए मसूरी में 3 दिन के चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही वे सचिवालय के अनुभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री का स्वच्छ दून, सुंदर दून का जो संकल्प है, उसे हम सभी को आपस में समन्वय एवं सहभागिता से धरातल में उतारना है.
पढे़ं-अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

Last Updated : Dec 17, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details