उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर CM त्रिवेंद्र ने जताया शोक - CM Trivendra Singh Rawat

मशहूर शास्त्रीय गायक और संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का रविवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे

cm
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jan 18, 2021, 6:46 AM IST

देहरादून: मशहूर शास्त्रीय गायक और संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का रविवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उनके निधन पर बॉलीवुड ने संवेदना जताई. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बता दें कि, संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने 89 साल की उम्र में मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने ही घर में अंतिम सांस ली. भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से नवाजा था.

पढ़ें:कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा अन्य विकल्पों पर बात करें किसान : कृषि मंत्री

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा कि मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. ईश्वर उनके परिजनों को यह दु:ख को सहने की हिम्मत प्रदान करे. मेरी शोक-संतप्त परिवारजनों को संवेदनाएं. ॐ शांति...

ABOUT THE AUTHOR

...view details