देहरादून: मशहूर शास्त्रीय गायक और संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का रविवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उनके निधन पर बॉलीवुड ने संवेदना जताई. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि, संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने 89 साल की उम्र में मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने ही घर में अंतिम सांस ली. भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से नवाजा था.