उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Mar 14, 2022, 10:10 PM IST

ETV Bharat / state

CS ने जांची भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की रिपोर्ट, जल्द पूरा करने के निर्देश

मुख्य सचिव एसएस संधु ने भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति की रिपोर्ट देखी. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

Chief Secretary SS Sandhu
मुख्य सचिव एसएस संधु

देहरादूनःभंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधु ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट को जाना. साथ ही अधिकारियों को ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्य सचिव एसएस संधु ने सोमवार को सचिवालय में भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को रेलवे ओवर ब्रिज हेतु सभी प्रकार की यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यों में तेजी लाते हुए 15 अप्रैल तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री करने के दिए निर्देश, विवेक अग्निहोत्री से की बात

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की साप्ताहिक मॉनिटरिंग करते हुए रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए.

बता दें कि भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज का सपना 2013 से देखा जा रहा है. लेकिन इस पर तमाम आपत्तियों के चलते इस काम को अब तक नहीं किया जा सका है. खास बात यह है कि रेलवे ओवर ब्रिज को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2023 तक तय किया गया था. यह ओवर ब्रिज भंडारी बाग से शुरू होकर रेसकोर्स चौक के पास तक बनेगा. जिससे सहारनपुर रोड से प्रिंस चौक की तरफ वाहनों का दबाव कम हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details