देहरादून: नवंबर महीने में होने जा रहे मेगा इन्वेस्टर समिट को लेकर के उत्तराखंड सरकार लगातार तैयारी कर रही है. मुख्य सचिव ने बताया है कि उत्तराखंड में निवेश को लेकर के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
राज्य में उद्योग और निवेश को अगले आयाम पर ले जाने के लिए धामी सरकार ने उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश भर में रोड शो की शुरुआत की है, तो वहीं एक बड़ा मेगा इवेंट नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में उत्तराखंड में होना है. फिलहाल सरकार इसकी तैयारियों में जुटी हुई है और अलग-अलग जगह पर इन्वेस्टर्स मीट कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर्स को लुभाया जा सके.
पढ़ें-ETF को शेयर मार्केट में निवेश करेगा EPFO, वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने की देरी
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार पुरजोर तरीके से तैयारी कर रही है. जिस तरह से इन्वेस्टर्स को बढ़ावा देने के लिए इवेंट का प्लान किया गया है, बिल्कुल इस प्लानिंग के तहत काम चल रहा है और इस पर बेहतर रिस्पांस देखने को भी मिला है.