देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के मौजूदा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. कोविड-19 की मौजूदा परिस्थितियों से भी सीएम ने राज्यपाल को अवगत कराया.
कोविड-19 पर प्रदेश के मौजूदा हालात को लेकर त्रिवेंद्र सरकार काफी ज्यादा चिंतित है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सचिवालय में कोविड-19 पर बैठकों का दौर जारी है. इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. सरकार ने कुछ कठोर कदम भी उठाए हैं.