उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, कोविड-19 की स्थिति से कराया अवगत - कोविड-19 पर बैठक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी थी.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 18, 2020, 10:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के मौजूदा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. कोविड-19 की मौजूदा परिस्थितियों से भी सीएम ने राज्यपाल को अवगत कराया.

कोविड-19 पर प्रदेश के मौजूदा हालात को लेकर त्रिवेंद्र सरकार काफी ज्यादा चिंतित है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सचिवालय में कोविड-19 पर बैठकों का दौर जारी है. इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. सरकार ने कुछ कठोर कदम भी उठाए हैं.

पढ़ें- कोरोना: उधमसिंह नगर के हालात बिगाड़ने के लिए तीन लोग जिम्मेदार

शनिवार को सीएम ने राज्यपाल को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों की जानकारी दी. इसके अलावा सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया. इस मुलाकात का मुख्य विषय कोविड-19 को लेकर ही था. हालांकि दोनों के बीच अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details