देहरादून: देशभर में आज दीपावली की धूम है. देशवासी बड़े ही हर्षोल्लास से दीवाली की त्योहार मना रहे हैं. इसी मौके पर सीएम धामी ने संघ कार्यालय में फूलों से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति पर दीपदान किया. इस दौरान सीएम धामी ने भगवान राम से राज्य की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास से अयोध्या लौटने के उपलक्ष में दीपापली का पर्व मनाया जाता है. भगवान राम के अयोध्या लौटने पर हर नगर हर गांव में दीपक जलाए गए थे. तभी से दीवाली का यह पर्व अंधकार पर विजय का पर्व बन गया. दीपापली के मौके पर भगवान राम के आदर्शों को याद किया जाता है. इसी में आज सीएम धामी तिलक रोड स्थित संघ कार्यालय पहुंचे. जहां सीएम धामी ने संघ कार्यालय में फूलों से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति पर दीपदान किया. इस दौरान सीएम धामी ने भगवान राम से राज्य की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की.