उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त वन आरक्षियों से मिले प्रमुख वन संरक्षक, ड्यूटी को लेकर लिए टिप्स - प्रमुख वन संरक्षक ड्यूटी टिप्स

नवनियुक्त वन आरक्षियों के साथ प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने देहरादून में बैठक की. देहरादून कार्यालय में इन नये भर्ती आरक्षियों को ड्यूटी टिप्स भी दिये गये.

chief-conservator-of-forests-rajeev-bhartri-gave-duty-tips-after-meeting-with-newly-appointed-forest-constables
नवनियुक्त वन आरक्षियों से मिले प्रमुख वन संरक्षक

By

Published : Nov 24, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:35 PM IST

देहरादून: प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने आज देहरादून की तिलक रोड पर वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नए भर्ती हुए वन आरक्षियों के साथ बैठक भी साथ. उन्होंने वन आरक्षियों को ज्वॉइनिंग से पहले ड्यूटी के टिप्स भी दिए.

बता दें पूरे प्रदेश भर में 990 नए वन आरक्षियों को नियुक्ति दी गई है. जिनमें से गढ़वाल मंडल के 376 वन आरक्षियों की नियुक्ति हुई है. जिनमे से देहरादून वन प्रभाग में 44 वन आरक्षियों में से 17 ने ज्वॉइनिंग कर ली है. इस पर प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने कहा नए वन आरक्षियों के आने से वन विभाग के फील्ड के कर्मचारियों को बल मिलेगा. सभी वनों के कार्य सही समय पर संपादित किए जाएंगे.

पढे़ं-ND तिवारी की जयंती पर कांग्रेस की स्मृति यात्रा, बताया विकास पुरुष

प्रमुख वन संरक्षक ने कहा वन विभाग एक अग्रणी विभाग के रूप में जाना जाता है. हमारा विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष, वन सुरक्षा, वन अग्नि सुरक्षा जैसी गतिविधियों में रहता है. जो ज्यादातर वन विभाग द्वारा ही फील्ड स्तर पर कंट्रोल किया जाता है. पिछले कई सालों से वन अरक्षियों की भर्तियां विभाग में नहीं हुई थी. जिसके कारण कई गतिविधियों बाधित हो रही थीं. अब नये आरक्षियों के आ जाने से हमें काफी सहूलियत मिलने वाली है.

पढे़ं-जन्मदिन, जयंती और सियासत, जानें क्या है पूरा मामला

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया आज जिन वन आरक्षियों ने देहरादून वनप्रभाग में ज्वाइनिंग की है उनके बारे में जानकारी ली गई है. उनके बैक ग्राउंड और कार्य क्षमता के बारे में भी जानकारी जुटाई गई है. आज वन आरक्षियों का पहला दिन था. आज के बाद फील्ड में जाएंगे तो हमारे द्वारा उन्हें वन प्रभाग के बारे विशेष टिप्स दिए गए हैं. वन विभाग के कार्य प्रणाली के बारे में भी बताया गया. साथ ही वन विभाग में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी भी दी गई है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details