उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फलों के जूस के नाम पर पिलाया जा रहा केमिकल, लोगों ने किया हंगामा - जूस की दुकान ऋषिकेल

दरअसल, कुछ लोग जब दुकान में जूस पीने पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार को जूस में कुछ केमिकल डालते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने दुकान में हंगामा शुरू कर दिया.

जूस में मिलावट

By

Published : Mar 25, 2019, 4:04 AM IST

Updated : Mar 25, 2019, 8:11 AM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी की जनता को फलों के जूस के बदले जहर परोसा जा रहा है. ऋषिकेश स्थित एक जूस सेंटर पर स्थानीय लोगों ने छापा मारकर जूस विक्रेता को केमिकल के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर से मामले की शिकायत की गई. मौके पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर ने केमिकल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिया है.

जूस में मिलावट

ऋषिकेश के तिलक रोड स्थित एक जूस की दुकान में लोगों को केमिकल मिलाकर जूस बेचने की शिकायत सामने आई है. दरअसल, कुछ लोग जब दुकान में जूस पीने पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार को जूस में कुछ केमिकल डालते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने वहां दुकान में हंगामा शुरू कर दिया.

शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने केमिकल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल दुकान को बंद नहीं किया जा सकता. वहीं लोगों ने दुकान को बंद कराने की मांग की है.

Last Updated : Mar 25, 2019, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details