विकासनगर: प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जिसको लेकर शनिवार को डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में आशा कार्यकत्रियों को कोरोना वायरस से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग के टिप्स दिए. चकराता विधायक द्वारा आशा कार्यकत्रियों को सैनिटाइजर व मास्क भी दिए गए.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया के अधीक्षक डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने केंद्र पर ग्रामीण आशाओं को कोरोना संक्रमण से बचने के बारे में जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में लोगों को खांसी जुकाम की शिकायत होने पर उन्हें किस प्रकार सतर्क किया जाए. इसकी जानकारी सभी लोगों को दें. साथ ही क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के आने पर तुरंत सतर्क हो जाएं, और बाहरी लोगों के आने की सूचना ग्राम प्रधान और राजस्व विभाग को भी दें. उन्होंने ग्रामीण आशा कार्यकत्रियों से कहा कि वे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने को लेकर जागरूक करें.