देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इस 10 दिनों में दो बार यात्रा को कई कारणों से रोका गया है. इस बार मॉनसून से पहले भक्तों के कदम बारिश की वजह से रुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गर्मियों की बारिश में ही यात्रा को रोका जा रहा है तो आगे मॉनसून में हालात क्या होंगे? वहीं, उत्तराखंड में 6 मई तक चारधाम के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा 3 मई को मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है.
चारधाम यात्रा पर दो बार ब्रेकःदरअसल, उत्तराखंड के चार धामों में अभी मौसम खराब चल रहा है. मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी और चमोली में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इसके अलावा भूस्खलन और हिमस्खलन की घटनाएं भी बढ़ सकती है. ऐसे में सरकार भी इस बार यात्रा में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही कारण है कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा से जुड़े हर फैसले ले रहे हैं. आगामी 5 मई तक बारिश की आशंका को देखते हुए यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर फिलहाल रोक लगाई गई है.
क्या कहते हैं ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोगःउत्तराखंड पुलिस ने अभी तक कई श्रद्धालुओं को ऋषिकेश, गुप्तकाशी और श्रीनगर से लेकर अलग-अलग जगहों पर रोका है. इसके साथ ही हरिद्वार में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ होटलों, धर्मशाला और रिजॉर्ट में ठहरी हुई है. इसके साथ ही बारिश ने कहीं न कहीं यात्रा पर ब्रेक लगाकर पहाड़ों में व्यवसाय करने वाले लोगों को भी मायूस किया है. ट्रैवल व्यवसायी सुमित श्रीकुंज कहते हैं कि लोगों ने चारधाम यात्रा पर आने के लिए गाड़ियां बुक करवाई थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन बंद होने की वजह से वो अपना प्लान कैंसिल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट के बाद 3 मई को रोकी गई यात्रा, रजिस्ट्रेशन पर 6 मई तक रोक