उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि के लोगों को मिलेगी गर्मी से निजात, कल आंधी के साथ बारिश की संभावना - गर्मी से राहत

4 से 18 मई तक भी प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ रहेगा. 10 और 11 मई को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के मैदानी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे रफ्तार से अंधड़ आ सकता है. खासकर 15 और 16 मई को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

weather in uttarakhand

By

Published : May 8, 2019, 2:42 PM IST

Updated : May 9, 2019, 3:12 PM IST

देहरादून:प्रदेश वासियों को जल्द ही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 10 मई को बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

पढ़ें- BJP विधायकों के विवाद में आज जांच कमेटी ने बुलाई बैठक, नहीं शामिल होंगे चैंपियन

मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 10 और 11 मई को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के मैदानी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे रफ्तार से अंधड़ आ सकता है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी हल्की ओलावृष्टि और बूंदाबांदी की संभावना है.

इसके अलावा 14 से 18 मई तक भी प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ रहेगा.विक्रम सिंह ने कहा कि खासकर 15 और 16 मई को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज

पढ़ें- यहां शिव का जलाभिषेक कर गायब हो जाती है जलधारा, रहस्यों को समेटे है महासू मंदिर

चारधाम में हल्की बर्फबारी की उम्मीद
वहीं, चारधाम यात्रा की अगर बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान चारधाम यात्रा पड़ाव में बारिश देखने को मिलेगी. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि चारों धामों में हल्की ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने यात्रा के दौरान यात्रियों को गर्म कपड़े साथ ले जाने की सलाह दी है.

Last Updated : May 9, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details