देहरादूनःकेंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से कुंभ मेला 2021 के लिए बजट जारी किया गया है. इसके तहत विशेष सहायता में 325 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं. इस मद में अभी तक 405 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की जा चुकी है. वहीं, मसूरी शहर की जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन में 80 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है.
अब तक 'पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना' के अंतर्गत उत्तराखंड को द्वितीय किश्त में 112 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि अवमुक्त की गई है. इसके अंतर्गत अभी तक उत्तराखंड को 675 करोड़ रुपये जारी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंःहाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10 KM की दूरी
वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड विकास पथ की ओर अग्रसर है.
पूंजीगत व्यय के लिए 112 करोड़
"पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना" के अंतर्गत उत्तराखण्ड को द्वितीय किस्त में 112 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि अवमुक्त की गयी है. इसके अंतर्गत अभी तक उत्तराखण्ड को 675 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की जा चुकी है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है.
सीएम ने भी जारी किया बजट
दूसरी तरफ राज्य में विकास कार्यों के लिए तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न मद में बजट जारी किया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत नौगांव से भुकण्डी मोटर मार्ग स्टेज-1 एवं स्टेज-2 के अवशेष कार्यों हेतु 02 करोड़ 27 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं. मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के विकासखण्ड पाटी में छीनकाछीना सिमलखेत मोटर मार्ग के जालछीना से ग्राम कजीना के गहतवाड़ तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 99.47 लाख रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत कठूली मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण (द्वितीय चरण) के कार्य हेतु 59.96 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.