उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन के लिए केंद्र ने उत्तराखंड को दिए 360.94 करोड़

केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए राज्य को पहली किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रूपए प्रदान कर दिए गए हैं.

center-gave-360-dot-94-crore-for-jal-jiwan-mission-to-uttarakhand
जल जीवन मिशन के लिए केंद्र ने उत्तराखंड को दिये ₹360.94 करोड़

By

Published : May 13, 2021, 10:11 PM IST

देहरादून: केंद्र ने उत्तराखंड सरकार को आर्थिक सहायता प्रदान की है. केंद्र ने राज्य को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए ₹360.94 करोड़ दिये हैं. जिसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है.

केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने, जल की गुणवत्ता की निगरानी करने और अन्य गतिविधियों के लिए उत्तराखंड सरकार को प्रथम किस्त के रूप में ₹360.94 करोड़ दिये हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य को सत्र 2021-22 के लिए 721.89 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रूपए प्रदान कर दिए गए हैं.

पढ़ें-कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

क्या है जल जीवन मिशन

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को देश के हर घर में पाइप के जरिए पानी मुहैया कराने के लिए एक जल जीवन मिशन का एलान किया था. देश के हर गांव के हर घर में इस योजना के तहत घरों में ही पानी मिल सकेगा. फिलहाल देश के 6.01 करोड़ ग्रामीण घरों में नल के माध्यम से पीने योग्य पानी मिल रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड : 14 मई को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

किन राज्यों के हर घर में मिल रहा पानी

इस योजना के तहत गोवा के घरों में पानी मिलना शुरू हो चुका है. वहीं बिहार, तेलंगाना जैसे राज्यों में 2021 तक यह स्कीम पूरी तरह से काम करने लगेगी. जबकि गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय, पंजाब, सिक्किम राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने 2022 के लिए योजना बनाई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में 2024 तक हर घर में नल का पानी मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details