ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में हमेशा भारी भीड़ रहती है, जहां देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यातायात को चारधाम यात्रा से पहले पटरी पर लाने के लिए हर सप्ताह डीएम के साथ क्षेत्र में निरीक्षण करने का दावा किया है. एसएपी ट्रैफिक को अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं शहर में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है.
ऋषिकेश में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से पुलिस रखेगी नजर, महिला काउंसिलिंग सेल स्थापित - ऋषिकेश की ट्रैफिक व्यवस्था
ऋषिकेश की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खास प्लान तैयार किया है. साथ ही अपराध पर लगाम लगाने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं महिला अपराध पर नियंत्रण करने के लिए महिला काउंसिलिंग सेल भी खोला गया है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर कोतवाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि शहर के ट्रैफिक जाम से वो वाकिफ हैं. वहीं पर्यटक सीजन के साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. लिहाजा, यातायात की समस्या को हर हाल में सुधारा जाएगा. एसएसपी ने बताया कि नगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे और आंतरिक मार्गों पर अतिक्रमण चिन्हित कर संबंधित महकमों के साथ कार्रवाई के निर्देश एसपी ट्रैफिक को दिए हैं. सोमवार यानी आज एसपी ट्रैफिक और अन्य अधिकारी निरीक्षण कर यातायात प्लान तैयार करेंगे.
पढ़ें-मसूरी पालिका के अवैध निर्माण पर एमडीडीए की कार्रवाई, तीन दुकानों को किया ध्वस्त!
ट्रैफिक इंस्पेक्टर से लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. मौके पर एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे मौजूद थे. कोतवाली में महिला से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए महिला काउंसिलिंग सेल स्थापित की गई है. जिसका उद्घाटन एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया. उन्होंने कहा कि महिला के उत्पीड़न से संबंधित मामलों को कम करने में यह सेल बेहतर साबित होगी. इससे, महिलाओं को भी त्वरित इंसाफ भी मिल सकेगा. अपराध की घटनाओं को थामने के लिए पुलिस अब शहर के चप्पे-चप्पे को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने जा रही है. एएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नगर क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाई जाएगी. विभिन्न घटनाओं के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए मददगार साबित हुए हैं. लिहाजा, क्षेत्र के हर हिस्से को पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में लाया जाएगा.