देहरादून: बजट सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा के द्वारा अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन में धांधली के आरोपों का मुद्दा उठाया गया था. इसके जवाब में खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने सभी आरोपों की बिंदुवार जांच कराए जाने को लेकर सचिव स्तरीय कमेटी बनाई जाने की बात कही है. यही नहीं, मंत्री ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सचिव स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराने के मामले पर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि यह विवाद बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का है. बीसीसीआई एक स्वतंत्र संस्था है. लिहाजा, इस मामले में किसी भी तरह का अधिकार बीसीसीआई के पास है. ऐसे में राज्य सरकार का इस संस्था से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही महिम वर्मा ने बताया कि अंडर-19 टीम चयन को लेकर कोई विवाद नहीं है.