देहरादून: उत्तराखंड में एक युवती का कुत्ते को बियर पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका देहरादून पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की तरफ से साफ किया गया है कि इस मामले में युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पालतू कुत्ते को बियर पिलाकर फंस गई युवती, वायरल वीडियो के बाद दून पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - देहरादून न्यूज
beer to pet dog देहरादून में पालतू कुत्ते को बियर पिलाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने कुत्ते को बियर पिलाने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 6, 2023, 3:03 PM IST
|Updated : Sep 6, 2023, 5:28 PM IST
आज कल कुछ लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और क्लिक पाने के लिए कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करते हैं. हालांकि नएपन के चक्कर में वो कई बार सारी हदें पार कर देते हैं और मानवता भी भूल जाते हैं. ऐसा ही कुछ देहरादून की एक युवती ने भी किया. युवती ने अपने पालतू कुत्ते को बियर पिलायी और फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो काफी वायरल हो गया. हालांकि पालतू कुत्ते के साथ ये मस्ती करना युवती को भारी पड़ गया.
पढ़ें-हरीश रावत की जुबां पर चढ़ा हिमालयन रेड बेरी का स्वाद, गिनाए औषधीय फायदे
दरअसल, पुलिस ने इस मामले में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी देहरादून ने कहा कि इस तरह का कोई भी वीडियो न बनाएं, जिसमें जानवरों को नुकसान पहुंचता हो या फिर वो कानून के विरोध में हो. यदि ऐसा कोई भी वीडियो पुलिस के संज्ञान में आता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है. कुत्ते को बियर पिलाने के वीडियो का भी पुलिस ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें-जल्द ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी में शिफ्ट किया जाएगा चौथा बाघ, वन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया