उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Case filed in Dehradun forgery case

राजधानी देहरादून में सरकारी योजना के नाम पर ऋण देने का फर्जीवाड़ा जोरों से चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दून पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

देहरादून
जालसाजों खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 9, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 8:14 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री योजना आपके द्वार का फर्जी विज्ञापन जारी कर तरह-तरह के ऋण (loan) देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता देखते हुए विज्ञापन के साक्ष्य व सबूत एकत्र कर दून पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस इस ठगी के शिकार होने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाकर तफ्तीश में लगी है.

प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर जनता से ठगी
सरकारी योजनाओं के फर्जी पोस्टर

देहरादून के लखीबाग और आढ़त बाजार इलाके में सड़क किनारे दीवारों पर बाकायदा प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाकर सरकारी योजनाओं के तहत पर्सनल लोन से लेकर व्यापार ऋण देने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भारत सरकार द्वारा इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. कुछ अज्ञात ठग लोगों को धोखे में रखकर अवैध रूप से धन अर्जन करने का षड्यंत्र देहरादून में चल रहे हैं. इसी के तहत पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:डीजीपी के निर्देश पर द्वाराहाट थाना प्रभारी निलंबित, आबकारी विभाग से जुड़ा है मामला

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी का षड्यंत्र

कोतवाली इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के कई जगहों पर पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री योजना आपके द्वार के नाम पर लोन देने का विज्ञापन दीवारों पर चस्पा किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में एक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की. जानकारी सामने आई कि इस प्रकार की कोई भी योजना सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही है.

गहनता से जांच पड़ताल में पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आम जनमानस को धोखे में रखकर अवैध रूप से धन अर्जन करने का षड्यंत्र चल रहा है. ऐसे में शहर भर में फर्जी विज्ञापन पोस्टरों के साक्ष्य सबूत के आधार पर धारा 420 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है. पुलिस टीम आरोपित लोगों की तलाश में जुटी है.

फर्जीवाड़ा करने वालों की गिरफ्तारी होगी: डीआईजी

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने भी माना कि इस तरह के फर्जी विज्ञापन की जालसाजी कर लोगों से धोखाधड़ी करने का अपराध गंभीर श्रेणी का है. ऐसे में मुकदमा दर्ज कर जालसाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सरकारी योजनाओं के नाम पर लोन की ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Dec 9, 2020, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details