उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली तार, पुलिस ने छापा मारकर माल किया बरामद

ऋषिकेश में ब्रांडेड फिनोलेक्स वायर कंपनी के नाम पर नकली तार बेचने का मामला सामने आया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद कंपनी के अधिकारी ने व्यापारी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:07 PM IST

ऋषिकेश में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नकली तार

ऋषिकेश: शहर के एक व्यापारी की दुकान पर ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली तार पकड़ा गया है. कंपनी के मैनेजर ने व्यापारी के नाम पर लिखित शिकायत थाने में दी है. जिसके तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ब्रांडेड फिनोलेक्स वायर कंपनी के आईटी मैनेजर मुकेश राउत ने बताया कि पुणे स्थित हेड क्वार्टर को सूचना मिली कि ऋषिकेश में एक व्यापारी उनकी कंपनी के नाम का फायदा उठाकर नकली तार लोगों को बेच रहा है. जिसके बाद वह ऋषिकेश पहुंचे और पुलिस से सहयोग की मांग की. सूचना मिलने के बाद कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विनेश कुमार टीम के साथ मुकेश राउत को लेकर संबंधित व्यापारी की दुकान पर पहुंचे और आईटी मैनेजर ने दुकान और गोदाम में रखी कंपनी की तार को चेक किया.

इसी बीच 400 मीटर तार कंपनी के नाम से नकली बरामद हुआ है. जिसकी कीमत बाजार में करीब 80 से 90 हजार रुपये आंकी गई है. मैनेजर मुकेश राउत ने बताया कि इस संबंध में व्यापारी से पूछताछ की गई, लेकिन वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका, इसलिए पुलिस को व्यापारी के खिलाफ लिखित रूप से शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस भी बदमाशों को दिखा रही बुलडोजर बाबा का डर, मंत्री के भाई के घर डकैती डलवाने वाले का घर तोड़ा गया

वहीं, कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि आज कल व्यापारी वर्ग फर्जी तरीके से अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का काम जोरों से कर रहे हैं. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:फोन चोरी हो गया! घबराएं नहीं, CEIR पोर्टल पर करें शिकायत, नहीं लगाने होंगे थाना-चौकी के चक्कर

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details