उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन में 'आप' कार्यकर्ताओं पर मुकदमा - आप कार्यकर्ताओं पर कोरोना नियमों का उल्लंघन का आरोप

देहरादून के डालनवाला थाने में आम आदमी पार्टी के 15 से 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 6, 2021, 8:03 PM IST

देहरादूनःकोविड कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान समेत 15 से 20 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल शनिवार 5 जून को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के इकट्ठा होकर केंद्र सरकार के कृषि विरोधी कानूनों के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही थाली व घंटी बजाते हुए बीजेपी कार्यालय बलबीर रोड पर भीड़ के साथ कृषि कानूनों का विरोध किया था.

हालांकि पुलिस ने सड़क पर बैरियर लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका था. इस दौरान रोड पर कुछ वक्त के लिए यातायात व्यवस्था बिगड़ गई थी. इसके अलावा अधिकांश कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग कोविड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन भी किया गया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में सीवर लाइन को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया आरोप

थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के इस जुलूस से कोविड संक्रमण फैलने की पूर्ण आशंका थी. जिस कारण रविंद्र आनंद, रविंद्र जुगरान, अशोक सेमवाल, हिमांशु पुंडीर, गुरमेल सिंह, उमा सिसोदिया और अन्य अज्ञात 15-20 महिला और पुरुष के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details