उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSC परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आयोग को गुप्त शिकायत मिली कि जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. उनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की है. जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 20, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 9:54 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में साल 2017 में ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड-2 पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था. अब जांच में सामने आया है कि ओएमआर सीट से छेड़छाड़ की गई थी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सचिव राजन मैथानी अनु की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12 नवंबर 2017 को ऊर्जा विभाग के यूपीसीएल, यूजेवीएनएल व पिटकुल के टेक्नीशियन ग्रेड-टू के 171 पदों के लिए परीक्षा कराई थी. परीक्षा में करीब 4600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के अगले दिन आयोग की ओर से आंसर की ओएमआर सीट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी. जिसका परिणाम 12 फरवरी 2019 को परिणाम घोषित किया गया था.

पढ़ें- मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी, परिवार में मचा कोहराम

परिणाम घोषित होने के बाद आयोग को शिकायत मिली थी कि जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उनकी ओएमआर सीट से छेड़छाड़ की गई थी. इसके बाद आयोग ने अपने स्तर की जांच की और कोषागार में रखी उत्तर पुस्तिका की द्वितीय प्रति ओएमआर शीट से अभ्यार्थियों की मूल उत्तर पत्रिका का मिलान किया. इस दौरान उसमें गड़बड़ी पाई गई.

जांच में अभ्यार्थी संजीव कुमार निवासी बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार, अजय कुमार निवासी बहादराबाद हरिद्वार, पुनीत कुमार निवासी औरंगाबाद हरिद्वार, मुकेश कुमार निवासी बांग्ला हरिद्वार, आशीष चौहान निवासी बहादराबाद हरिद्वार और प्रवीण कौशिक निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार के मूल शीट में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई. साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा सार्वजनिक सेवा में अपराधिक कार्य करके प्रवेश पाने का प्रयास किया गया. इसलिए इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है.

पढ़ें- यूपी निर्माण निगम पर मेहरबान उत्तराखंड सरकार, रिवाइज रेट को मिल सकती है मंजूरी

थाना डालनवाला प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सचिव, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तहरीर पर 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें विवेचना के दौरान प्रकाश में आने वाले तत्वों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 20, 2019, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details