मसूरीःदेहरादून-मसूरी मार्ग पर डीआईटी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार का आतंक देखने को मिला. मार्ग पर कार ने सड़क किनारे खड़े ऑटो को टक्कर मार दी. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. घटना में कार सवार 6 युवकों के साथ ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कार सवार घायलों का रेस्क्यू किया और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया.
मसूरी-देहरादून मार्ग पर तेज रफ्तार कार का आतंक, सड़क किनारे ऑटो को मारी टक्कर, 7 लोग घायल - देहरादून मसूरी मार्ग पर हादसा
देहरादून-मसूरी रोड पर कार और ऑटो की टक्कर की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 6 युवकों समेत 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कोठाल गेट पुलिस इंचार्ज मनोज भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. मनोज भट्ट ने बताया कि हादसे में कार सवार सलोक कनोडिया पुत्र पंकज कनोडिया(17) निवासी समर वैली स्कूल देहरादून, रौनक श्रीवास्तव पुत्र गगन कुमार श्रीवास्तव(18) निवासी डालन वाला देहरादून, आर्नव सिंघल पुत्र अविनाश सिंघल (18) निवासी गंगोत्री विहार देहरादून, धीरेन शेखरी पुत्र अंशु शेखर(18) निवासी रेसकोर्स देहरादून, हृदय वचानी पुत्र अकुंष (18) निवासी इंद्र मार्ग जाखन देहरादून, कृषग महाजन पुत्र सौरव महाजन(17) निवासी राजपुर रोड कॉलोनी देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मैक्स अस्पातल में चल रहा है.
वहीं, घटना में ऑटो चालक गुलफाम पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद(38) निवासी मक्का वाला थाना राजपूर देहरादून भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. ऑटो चालक को भी मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सड़क पर कार पलटने के बाद कुछ देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा. इस कारण सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को सीधा कर सड़क किनारे किया और यातायात को सुचारू करवाया.