ऋषिकेश:वीरभद्र रोड स्थित शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगते ही कैंप कार्यालय और आसपास अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह ने कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के साथ आग को बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके.
ऋषिकेश: शहरी विकास मंत्री के कैंप कार्यालय के सामने खड़ी कार में लगी आग - Urban Development Minister Premchand Agarwal
ऋषिकेश में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार किसकी है. हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
कार में आग लगने की सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और काबू पाया. हालांकि, जब तक कार की आग बुझती तबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
पढ़ें- रुड़की के माधोपुर गांव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल
अभी तक कार के मालिक की जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है. कार का नंबर UK08 AR 3145, जो कि हरिद्वार का है. पुलिस कार नंबर से कार मालिक तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.