उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान, 15 दिन में वसूला गया 4 लाख का जुर्माना

By

Published : May 30, 2022, 4:51 PM IST

उत्तराखंड में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Uttarakhand
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात निदेशालय के निर्देश पर 13 से 27 मई तक का 15 दिन विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान ऐसे वाहनों को टारगेट किया गया, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग किया जाता है. 15 दिन में मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर की संख्या 235 निकली, 1084 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 146 वाहनों को सीज किया गया. इस दौरान 03 लाख 94 हजार 800 का जुर्माना वसूला गया.

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहनों पर मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग किया जाता है. ऐसे वाहनों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था. ऐसे वाहनों से पटाखे की आवाज निकालकर ये लोग आसपास के लोगों की परेशानी का कारण बनते है. अभियान के दौरान उतारे गये मॉडिफाइड साइलेंसरों का प्रयोग रोलर से रूप में किया जायेगा, ताकि भविष्य में दोबारा प्रयोग न किया जा सके.

जिला वाहन चालान सीज जुर्माना (₹)
उत्तरकाशी 07 14 01 1,000/-
टिहरी 00 69 03 64,000/-
पौड़ी गढ़वाल 00 96 02 70,000/-
रुद्रप्रयाग 00 02 00 00
चमोली 01 04 00 3,000/-
देहरादून 43 461 57 1,50,300
हरिद्वार 27 108 20 26,000/-
नैनीताल 51 89 36 26,000/-
उधम सिंह नगर 96 216 23 44,000/-
अल्मोड़ा 06 06 00 1,000/-
चंपावत 00 01 00 1,000/-
बागेश्वर 02 12 02 1,000/-
पिथौरागढ़ 02 06 02 7,500/-
कुल 235 1084 146 3,94,800


ABOUT THE AUTHOR

...view details