देहरादून: एक जुलाई से केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए नगर निगम की ओर से शहर भर में 10 सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं चेकिंग के दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वालों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया.
नगर निगम की टीम ने पहले दिन ही पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान ऐसे युवक का भी 100 रुपए का चालान किया गया,जो 20 रुपए की चाऊमीन पॉलीथिन में लेकर जा रहा था. एक जुलाई से पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक (campaign against single use plastic) पर प्रतिबंध होने के बाद नगर निगम की टीम अभियान चलाए हुए है.