उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पॉलीथिन का किया उपयोग तो भरना होगा जुर्माना, निगम ने कसी कमर

देहरादून में नगर निगम की टीम ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. नगर निगम की ओर से शहर भर में 10 सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही चेकिंग के दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वालों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया.

Dehradun Latest News
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

By

Published : Jul 2, 2022, 2:10 PM IST

देहरादून: एक जुलाई से केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए नगर निगम की ओर से शहर भर में 10 सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं चेकिंग के दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वालों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया.

नगर निगम की टीम ने पहले दिन ही पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान ऐसे युवक का भी 100 रुपए का चालान किया गया,जो 20 रुपए की चाऊमीन पॉलीथिन में लेकर जा रहा था. एक जुलाई से पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक (campaign against single use plastic) पर प्रतिबंध होने के बाद नगर निगम की टीम अभियान चलाए हुए है.

पढ़ें-Single Use Plastic Ban: हरिद्वार नगर निगम टीम ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

नगर निगम की टीम ने हनुमान चौक, आढ़त बाजार, पलटन बाजार, तिलक रोड, झंडा बाजार दर्शनी गेट और राजपुर से लेकर मसूरी डायवर्जन सहित शहर के सभी प्रमुख बाजारों में चेकिंग कर पॉलीथिन का उपयोग करने वालों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया. नगर आयुक्त मनोज गोयल ने बताया कि नगर निगम के 10 सफाई निरीक्षकों को इस अभियान में लगाया गया है जो कि शहर भर में चालानी कार्रवाई करने के साथ लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा पिछले 15 दिनों से लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details