देहरादूनः बजट सत्र के पहले दिन त्रिवेंद्र सरकार कैबिनेट बैठक करेगी. तीन मार्च को भोजनावकाश के समय भराड़ीसैंण विधानसभा के सभा कक्ष में कैबिनेट बैठक होगी.
इससे पहले 25 फरवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही 14 बिंदुओं पर मुहर लगी थी. इस बैठक में सरकार ने कर्मचारियों को राज्य आयुष्मान योजना के दायरे में लाने के फैसले को मंजूरी दी थी.
पढ़ेःबजट सत्र के लिए विपक्ष की तैयारियां पूरी, इंदिरा हृदयेश ने गिनाए कई मुद्दे
बैठक में 14 प्रस्ताव पेश किए गए थे और सभी को हरी झंडी दे दी गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक संपंन्न हुई थी.
बता दें कि तीन मार्च से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है वर्ष 2020-21 के लिए करीब 53 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी जाएगी.