उत्तराखंड

uttarakhand

तीन मार्च को भराड़ीसैंण में होगी कैबिनेट

By

Published : Mar 1, 2020, 6:44 PM IST

तीन मार्च को राज्यपाल बेबी रानी मोर्य के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी. भोजनावकाश के समय विधानसभा के सभा कक्ष में कैबिनेट होगी.

trivendra
trivendra

देहरादूनः बजट सत्र के पहले दिन त्रिवेंद्र सरकार कैबिनेट बैठक करेगी. तीन मार्च को भोजनावकाश के समय भराड़ीसैंण विधानसभा के सभा कक्ष में कैबिनेट बैठक होगी.

इससे पहले 25 फरवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही 14 बिंदुओं पर मुहर लगी थी. इस बैठक में सरकार ने कर्मचारियों को राज्य आयुष्मान योजना के दायरे में लाने के फैसले को मंजूरी दी थी.

जारी किया गया पत्र.

पढ़ेःबजट सत्र के लिए विपक्ष की तैयारियां पूरी, इंदिरा हृदयेश ने गिनाए कई मुद्दे

बैठक में 14 प्रस्ताव पेश किए गए थे और सभी को हरी झंडी दे दी गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक संपंन्न हुई थी.

बता दें कि तीन मार्च से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है वर्ष 2020-21 के लिए करीब 53 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details