उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा, बोनस के रूप में 45 करोड़ रुपए जारी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड सरकार ने दीपावली से पहले दुग्ध उत्पादकों को तोहफा दिया है. ऐसे में डेयरी व्यवसाय से जुड़े तकरीबन 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को बोनस के रूप में 45 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की गई है.

16683913
16683913

By

Published : Oct 18, 2022, 8:23 PM IST

देहरादून:दीपावली से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने अपने सभी डेयरी व्यवसाय से जुड़े तकरीबन 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को बोनस (Bonus to Milk Producers) के रूप में 45 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की है. ऐसे में दुग्ध उत्पादकों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है. वहीं, मंत्री के इस निर्णय ने डेयरी व्यवसाइयों को त्योहार पर बड़ी राहत दी है.

डेयरी विकास विभाग द्वारा दुग्ध सहकारी समिति सदस्यों को 4 रुपये प्रति लीटर की दर से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है. इस साल दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से दुग्ध उत्पादकों को भुगतान किये जाने के लिए कुल 45 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है. दीपावली के मौके पर दुग्ध उत्पादकों द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने एकमुश्त 20 करोड़ रुपये की धनराशि दुग्धमूल्य प्रोत्साहन के भुगतान के लिए जारी की गई है.

पढ़ें-अखिल भारतीय किसान मेले में पहुंचे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, किसानों को किया संबोधित

वहीं, इस जारी की गई धनराशि से प्रदेश के तकरीबन 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा. वर्तमान परिस्थितियों में जबकि दुग्ध उत्पादन लागत में अत्याधिक वृद्धि हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा दी गई यह दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दुग्ध उत्पादकों को राहत प्रदान करेगी. डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि दुग्ध उत्पादकों के खाते में ट्रांसफर की जाएगा. दीपावली से पहले राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों हेतु प्रदान की गयी इस सौगात के लिए दुग्ध उत्पादकों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details